संतकबीर नगर में मुठभेड़: शातिर चोर का एनकाउंटर; पढ़ें पूरी खबर

संतकबीर नगर के अजगैबा घाट के पास पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 60 हजार रुपये नकद और तीन डीबीआर बरामद हुए। आरोपी ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में चोरी की थी।

Khalilabad: संत कबीर नगर के कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम अजगैबा घाट के पास हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चलाई गोली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान जब आरोपी ने भागने के साथ पुलिस टीम पर फायर किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत पुलिस ने काबू में कर लिया। उसके पास से चोरी के 60 हजार रुपये नकद और तीन डीबीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) बरामद किए गए हैं, जिन्हें उसने अलग-अलग प्रतिष्ठानों से चोरी किया था।

रात्रि गश्त के दौरान हुई घटना

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें अजगैबा घाट के पास संदिग्ध व्यक्ति के मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को रुकने का आदेश दिया। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

UP Murder: यूपी का दिल दहला देने वाला मामला: 8 साल के मासूम के साथ ऐसी हैवानियत कि कांप उठे लोग

पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया।

कई स्थानों पर की चोरी

पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 60 हजार रुपये और तीन डीबीआर बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने हाल ही में शहर के विभिन्न बाजारों और प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। बरामद डीबीआर भी उन संस्थानों से चोरी किए गए थे, जिनमें लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को मिटाने के उद्देश्य से वह उन्हें साथ ले गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार चोर काफी चालाक और शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह रात में सुनसान इलाकों में घात लगाकर दुकानों, गोदामों और छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता था। कई मामलों में उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह हर बार पकड़ से बच निकलता था।

यूपी के ज़हरीली कफ सिरप मामले में ED का एक्शन तेज़! मनी लांड्रिंग एंगल की होगी पड़ताल

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है और उसके साथ जुड़े अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Location : 
  • Sant Kabir Nagar

Published : 
  • 3 December 2025, 2:30 PM IST

Advertisement
Advertisement