Sanjeev Balyan Viral Video: अपनी ही सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले- प्रशासक बने डाकू, सब कुछ लूट लिया!

आयोजित कृषि मेले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पीएम आवास योजना की खामियों की भी बात कही।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 November 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्री आवास योजना की खामियों पर कड़ा प्रहार किया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा भ्रष्टाचार देखा है जो कोविड काल के दौरान चरम पर था। उस समय जब चुनाव स्थगित हुए थे और आठ-नौ महीने तक प्रशासक नियुक्त थे, तब “सारे प्रशासक डाकू बनकर सब कुछ लूट कर ले गए, एक नया पैसा नहीं लगाया।”

डॉ. बालियान ने दी चेतावनी

डॉ. बालियान ने बताया कि उस दौरान कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया और जांच भी हुई, लेकिन परिणाम आज तक सामने नहीं आए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उत्तर प्रदेश में भविष्य में चुनावों में देरी होती है तो किसी अधिकारी को प्रशासक न बनाया जाए, बल्कि शासन की जिम्मेदारी किसी जनप्रतिनिधि को दी जाए।

मुजफ्फरनगर में परिवारिक रंजिश पर दिनदहाड़े फायरिंग, चाचा-भतीजे में गोलीबारी, जानें फिर क्या हुआ

उत्तराखंड सरकार की सराहना की

उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वहां मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि को प्रशासक बनाकर अच्छा उदाहरण पेश किया, जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रही।

पीएम आवास पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल उठाते हुए डॉ. बालियान ने कहा कि “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस योजना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लगभग बाहर कर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि “प्रदेश में 20 से 25 लाख आवास बन चुके हैं,” तो यह सुनकर दुख होता है, क्योंकि “उनमें से 50 हजार आवास भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नहीं हैं।”

Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर में अचानक दिखा आग का गोला, चारों ओर लपटे; फिर आगे जो हुआ…

कौन भुगत रहा है खामियाजा

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना की खामियों का खामियाजा ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों दोनों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है जब मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि मेले में संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे और उन्होंने मंच से अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 1 November 2025, 2:03 PM IST