

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अपराधियों के हौसले एक बार फिर सिर चढ़कर बोले हैं। गंगानगर क्षेत्र के मऊआइमा थाना अंतर्गत तिलई बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बालू कारोबारी युवक को गोली मार दी।
मऊआइमा थाना अंतर्गत तिलई बाजार में बदमाशों का कहर
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अपराधियों के हौसले एक बार फिर सिर चढ़कर बोले हैं। गंगानगर क्षेत्र के मऊआइमा थाना अंतर्गत तिलई बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बालू कारोबारी युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मऊआइमा थाना क्षेत्र के तिलई बाजार स्थित बड़ौदा बैंक के समीप रहने वाला 25 वर्षीय बालू कारोबारी मोहम्मद जैद, पुत्र समून, बाइक से किसी निजी काम के सिलसिले में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीधे जैद के सिर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। हमले के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे और कुल नौ की संख्या में थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बड़ी ही तेजी से भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मऊआइमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जैद को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर हुआ है। घायल कारोबारी मोहम्मद जैद का प्रतापगढ़ जिले के देल्हू गांव निवासी एक युवक से रुपए का लेनदेन चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में बदमाशों ने जैद को निशाना बनाया है।
फिलहाल, मऊआइमा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने न केवल घायल के परिवारजनों से पूछताछ की, बल्कि आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाई है। साथ ही, क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
इस हमले ने एक बार फिर से प्रयागराज की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।