Sambhal News: चंदौसी के पसरट्टा बाजार में दो किराना दुकानों में चोरी, मचा हड़कंप

दौसी शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी चुरा ली और CCTV कैमरे भी तोड़ दिए।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 July 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां चंदौसी शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी चुरा ली और CCTV कैमरे भी तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह पूरी घटना संभल के  चंदौसी शहर की है। यहां चोरों नें  चोरी के बाद  CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिए।

Chandauli News: राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर महाप्रबंधक ने टटोली ट्रैक की नब्ज, दिए कड़े निर्देश

चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर दुकानदार ने बताया एक दुकान के गल्ले से करीब 50,000 और दूसरी दुकान से 5,000 की नकदी चोरी कर ली गई। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया और किसी प्रकार का सुराग न छूटे इसके लिए CCTV कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए।

Maharajganj News: संचारी रोग से बचाव के लिए सीएचसी डॉ प्रभारी ने संक्रमण के बचाव के दिए ये टीप्स, पढ़ें पूरी खबर

जांच की कार्रवाई शुरू

वहीं इस घटना पर  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि  इस प्रकार की घटना थमने के बजाए बढ़ती जा रही है। आए दिन अलग-अलग जिलों से कुछ इस प्रकार की खबर सामने आ ही जाती है।  जहां  ऐसे अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन पर  भी सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Breaking News: जिस महिला का गाजियाबाद के जिला अस्पताल में हुआ इलाज, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग की लेडी डॉन! जानें पूरा मामला

 

Location : 

Published :