

दौसी शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी चुरा ली और CCTV कैमरे भी तोड़ दिए।
चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाया
संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां चंदौसी शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी चुरा ली और CCTV कैमरे भी तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह पूरी घटना संभल के चंदौसी शहर की है। यहां चोरों नें चोरी के बाद CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिए।
चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर दुकानदार ने बताया एक दुकान के गल्ले से करीब 50,000 और दूसरी दुकान से 5,000 की नकदी चोरी कर ली गई। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया और किसी प्रकार का सुराग न छूटे इसके लिए CCTV कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए।
जांच की कार्रवाई शुरू
वहीं इस घटना पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना थमने के बजाए बढ़ती जा रही है। आए दिन अलग-अलग जिलों से कुछ इस प्रकार की खबर सामने आ ही जाती है। जहां ऐसे अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन पर भी सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है।