सुजौली में बच्चियों के परिवार से मिलने पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल, पढ़ें पूरी खबर

बहराइच से खबर सामने आई है। यहां  जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र में के अलग-अलग गांव में पिछले दिनों अपहरण और दरिंदगी का शिकार हुई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 July 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां  जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र में के अलग-अलग गांव में पिछले दिनों अपहरण और दरिंदगी का शिकार हुई चार बच्चियों के परिवार से मिलने उनके घर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुचा।

भ्रष्टाचार की सड़क पर बवाल, निचलौल सड़क घोटाले पर DM की फटकार, जाँच के लिए दौड़े जेई-एक्सईएन से नगरवासियों की तीखी झड़प

पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा

जानकारी के मुताबिक, जनपद से दूर कतर्नियाघाट जंगल के बीच स्थित थाना सुजौली क्षेत्र के गांव कारीकोट, रमपुरवा, सुजौली के अलग-अलग गांव में पिछले दिनों चार मासूम बच्चियों से अपहरण व उनके साथ रेप मामले का खुलासा हुआ था जिसमें बीते 7 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया था। मामले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उनके घर पहुचा।

शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत: फांसी थी या दबाव में दम घुटा? जानिए मृतका की मां और भाई ने क्या कहा?

पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, विधायक गौरव यादव, विधायक आनंद यादव, पूर्व मंत्री याशर शाह, पूर्व मंत्री बंशीधर बौद्ध, पूर्व विधायक रमेश गौतम, प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान, मन्नू देवी विधानसभा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की इस दौरान बच्चियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और घटना पर दुख व्यक्त किया साथ ही पीड़ित बच्चियों के परिजनों से बच्चियों की पढ़ाई, उनके रहने खाने व उसकी शादी तक की पूरी जिम्मेदारी का वादा किया है। साथ ही इन बच्चियों के मुकदमे में हरिजन एक्ट को बढाने की मांग पुलिस से की है।इस मौकेपे पहलवान मदन लाल फैशल उर्फ़ टाइगर, यादव,हरिभगवान यादव,पूर्व शिवलाल चौधरी, भागीरम चौधरी

गोरखपुर: नाबालिग से छेड़खानी में आरोपी गिरफ्तार, दो किशोर अभिरक्षा में, खजनी पुलिस की तेजी से कार्यवाही

 

Published :