

देवरिया में एक बारात के दौरान हुए विवाद के मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
देवरिया: यूपी के देवरिया के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने बारात के दौरान हुए विवाद और फायरिंग की घटना में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक अवैध 315 बोर तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना 7 जून को थाना श्रीरामपुर क्षेत्र के कड़सरवा बुजुर्ग गांव में हुई थी, जहां महेंद्र कुशवाहा के घर आई बारात के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में गाना चलाने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। जिसके बाद, यह मामला गाली-गलौज, मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जानें क्या है पूरा मामला
वहीं घटना की जानकारी के अनुसार, कड़सरवा बुजुर्ग गांव के कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान कुछ बारातियों और स्थानीय लोगों के बीच मनपसंद गाना चलाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया और स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक अभियुक्त ने फायरिंग कर दी। इस घटना के आधार पर उपनिरीक्षक वीरेंद्र कन्नौजिया की तहरीर पर थाना श्रीरामपुर में मुकदमा संख्या 113/2025 दर्ज किया गया। मुकदमे में धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस और 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा, पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्तों, राज कुशवाहा, राजू कुमार, रवि कुमार, रितेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, मोहम्मद एजाज अंसारी और इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसी के तहत, पुलिस ने कड़सरवा बुजुर्ग गांव के तिराहे से मोहम्मद एजाज अंसारी और इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कटहरिया गांव के बाहर एक बगीचे से राजू कुमार, रवि कुमार, रितेश कुशवाहा और संतोष कुशवाहा को हिरासत में लिया गया।
वहीं, बंकुल पुल के पास एक बगीचे से राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राज कुशवाहा, राजू कुमार, रवि कुमार और रितेश कुशवाहा कटहरिया गांव के निवासी हैं, जबकि संतोष कुशवाहा रघुनाथपुर, बनकटा और मोहम्मद एजाज अंसारी और इरफान अंसारी कड़सरवा बुजुर्ग के निवासी हैं।