Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा, 1 की मौत से हड़कप

रायबरेली में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। एक अनियंत्रित पिक अप गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत। हो गई। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली  जनपद के खीरों थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव के समीप गौतमन खेड़ा मोड़ के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन लालगंज मंडी की ओर जा रहा था, जिसमें कुल छह लोग सवार थे। जैसे ही वाहन गौतमन खेड़ा के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण अचानक वाहन से हट गया और पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवारों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खीरों पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सभी उन्नाव जिले के बताए जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रायबरेली की ओर आ रहा एक ट्रक पेड़ से टकराया

रायबरेली के झकरासी में बराडीह स्थित चंद्रा ट्रेडर्स के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह लगभग 4 बजे सलोन से रायबरेली की ओर आ रहा एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर शाहरुख (35 वर्ष) और खलासी ट्रक में फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। उन्हें पास के एक क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया। हादसे से ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भदोखर पुलिस व SI गौरव मौके पर पहुंच कर बताया कि ड्राइवर और खलासी दोनों ही सुरक्षित हैं। उनके अनुसार, ट्रक चालक ने सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के प्रयास में स्टीयरिंग का संतुलन खो दिया, जिससे वाहन पेड़ से जा टकराया।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF-GRP की टीम ने मारा छापा, कैश की बड़ी खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 1 August 2025, 3:36 PM IST