

रविवार की रात बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार चाचा और दो भतीजों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का नजारा देख चारों ओर चीख पुकार मच गई।
मृतकों की प्रोफाइल फोटो
बांदा: रविवार की रात बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार चाचा और दो भतीजों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्राली छोड़कर फरार हो गया, जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
कमासिन दांदौ रोड पर पछौहा गांव के पास यह हादसा तब हुआ जब बबेरू क्षेत्र के परसौली गांव के रामप्रताप यादव अपने भतीजे रामजस यादव व सुरेश यादव के साथ बाइक से बीरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।
UP के बांदा में रविवार रात दर्दनाक हादसा:
तेज रफ्तार मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार चाचा और 2 भतीजों की मौत।
ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने ट्राली कब्जे में ली। पूरे गांव में मातम का माहौल। आरोपी की तलाश जारी।#Banda #RoadAccident #BreakingNews pic.twitter.com/qmo97Xy4jm
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 13, 2025
मृतकों के परिजन बताते हैं कि ट्रैक्टर ट्राली की एक हेडलाइट जल रही थी, जिससे अंधेरे में बाइक चालक को लगा कि सामने से कोई बाइक आ रही है, और इसी भ्रम में उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
डीएसपी सौरभ सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौरंग लदी ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लिया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
विक्रम और उमेश कुमार, जो मृतकों के परिजन हैं, ने बताया कि यह दुर्घटना उनके लिए अत्यंत दुखद है और न्याय की उम्मीद रखते हैं।