

चित्रकूट जिले में रविवार एक दर्दनाक हादसा सामने आया। शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित कालूपुर पाही के पास अचानक सड़क किनारे खड़ा महुआ का पेड़ तेज़ बारिश के चलते गिर पड़ा।
स्कॉर्पियो पर गिरा महुआ का पेड़
Road Accident: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार एक दर्दनाक हादसा सामने आया। शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित कालूपुर पाही के पास अचानक सड़क किनारे खड़ा महुआ का पेड़ तेज़ बारिश के चलते गिर पड़ा। दुर्भाग्य से उसी समय वहां से गुजर रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी इसकी चपेट में आ गई।
2 लोगों की मौके पर ही मौत
Greater Noida Nikki Murder: दहेज की आग में कब तक जलती रहेंगी बेटियां, कहां सोया है कानून और समाज?
जानकारी के मुताबिक, हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मृतक बांदा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
नेशनल हाईवे पर लगभग आधा घंटे तक लगा जाम
इस हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर लगभग आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से पेड़ कमजोर होकर सड़क पर
गिर गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में दर्दनाक हादसे से कई लोगों की जान चली जाती है, तो कई लोग घायल हो जाते है। इसके बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हगो रहे हादसे चिंता का विषय बनता जा रहा है। साथ ही शासन और प्रशासन पर भी सवाल उठता है कि ये हादसे थम क्यों नहीं रहे हैं।
जानिये कौन हैं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह, जिन्हें बनाया गया डिप्टी एनएसए