Road Accident: कानपुर–प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा…खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, चालक घायल

फतेहपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां  कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कानपुर–प्रयागराज हाइवे पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मौहार पुल के नीचे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 September 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां  कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कानपुर–प्रयागराज हाइवे पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मौहार पुल के नीचे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान मऊ जिले के हल्दनपुर निवासी बीरेंद्र पाल के रूप में हुई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार बीरेंद्र ट्रक में तार लादकर दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान मौहार पुल से उतरते समय उनका ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के वक्त हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौजूद नहीं थी, जो करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।

Navratri 2025: गोला क्षेत्र का सुप्रसिद्ध बीर कालिका मंदिर, जहां मां करती हैं भक्तों की हर मनोकामना पूरी

हाइवे पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ अभियान

पुलिस के मुताबिक, बीते दो दिनों से हाइवे पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नवरात्र को देखते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर विशेष कार्रवाई करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि यूपी में  हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोगों की जान चली जाती है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं। इसके बावजूद  इस  हादसे थमने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में  शासन और प्रशासन पर भी सवाल खड़ा होता है,कि  इस प्रकार के आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है, इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है?  वहीं लोग भी इस प्रकार की घटना के बाद  सावधानी क्यों नहीं रखते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ! राजनाथ सिंह ने मोरक्को में दिया बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

 

 

Location :