

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके पर हमला करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह भारत का ही हिस्सा है।
राजनाथ सिंह
New Delhi: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को पीओके पर हमला करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह भारत का अभिन्न हिस्सा है। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और पार्ट-3 की संभावनाओं पर भी अपना रुख स्पष्ट किया।
राजनाथ सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त नहीं किया गया, केवल रोका गया है और यदि जरूरत पड़ी तो इसे फिर से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है कि भविष्य में भारत सैन्य कार्रवाई करेगा या नहीं।
ब्रह्मभोज में शामिल होने आया था युवक, घर वापस लौटी लाश, जानें पूरा मामला
रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 7 मई को हुए आतंकवादी हमले का उल्लेख किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी। राजनाथ सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को उन्होंने सीडीएस, तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने पूछा कि क्या वे कार्रवाई के लिए तैयार हैं। सभी ने बिना एक पल गंवाए सहमति जताई।
राजनाथ सिंह ने गर्व के साथ बताया कि भारत ने आतंक के ठिकानों को सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर तबाह किया। उन्होंने दावा किया कि इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष आतंकी ने स्वीकारा कि मसूद अजहर के परिवार को भी भारत ने निशाना बनाया। इससे भारत की आतंकवाद के प्रति "जीरो टॉलरेंस" नीति फिर से स्पष्ट हुई है।
जीतन राम मांझी ने खोला राजनीतिक पिटारा, अधूरी योजनाओं से लेकर चुनावी रणनीति तक पर रखी बेबाक राय
पीओके पर बयान देते हुए राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत को वहां हमला करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, “पीओके तो हमारा है, वहां के लोग खुद अब भारत में शामिल होने की बात कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब पीओके खुद कहेगा – मैं भी भारत हूं।” राजनाथ सिंह ने अपने पुराने भाषण की याद दिलाते हुए कहा कि पांच साल पहले भी उन्होंने यही बात कही थी और आज उसमें सच्चाई नजर आ रही है।
राजनाथ सिंह का यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि भारत अब भी आतंकवाद को लेकर बेहद सतर्क है और यदि पाकिस्तान या उसके समर्थित आतंकी संगठन कोई हरकत करते हैं, तो भारत निर्णायक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहता है, तो उसे जवाब मिलेगा।”