ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ! राजनाथ सिंह ने मोरक्को में दिया बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके पर हमला करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह भारत का ही हिस्सा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 September 2025, 10:06 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को पीओके पर हमला करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह भारत का अभिन्न हिस्सा है। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और पार्ट-3 की संभावनाओं पर भी अपना रुख स्पष्ट किया।

"ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया है, खत्म नहीं हुआ"

राजनाथ सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त नहीं किया गया, केवल रोका गया है और यदि जरूरत पड़ी तो इसे फिर से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है कि भविष्य में भारत सैन्य कार्रवाई करेगा या नहीं।

ब्रह्मभोज में शामिल होने आया था युवक, घर वापस लौटी लाश, जानें पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर और हालिया पहलगाम हमला

रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 7 मई को हुए आतंकवादी हमले का उल्लेख किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी। राजनाथ सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को उन्होंने सीडीएस, तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने पूछा कि क्या वे कार्रवाई के लिए तैयार हैं। सभी ने बिना एक पल गंवाए सहमति जताई।

"100 किलोमीटर भीतर जाकर किए थे हमले"

राजनाथ सिंह ने गर्व के साथ बताया कि भारत ने आतंक के ठिकानों को सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर तबाह किया। उन्होंने दावा किया कि इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष आतंकी ने स्वीकारा कि मसूद अजहर के परिवार को भी भारत ने निशाना बनाया। इससे भारत की आतंकवाद के प्रति "जीरो टॉलरेंस" नीति फिर से स्पष्ट हुई है।

जीतन राम मांझी ने खोला राजनीतिक पिटारा, अधूरी योजनाओं से लेकर चुनावी रणनीति तक पर रखी बेबाक राय

पीओके पर बयान: “वह खुद कहेगा- मैं भी भारत हूं”

पीओके पर बयान देते हुए राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत को वहां हमला करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, “पीओके तो हमारा है, वहां के लोग खुद अब भारत में शामिल होने की बात कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब पीओके खुद कहेगा – मैं भी भारत हूं।” राजनाथ सिंह ने अपने पुराने भाषण की याद दिलाते हुए कहा कि पांच साल पहले भी उन्होंने यही बात कही थी और आज उसमें सच्चाई नजर आ रही है।

कड़ा संदेश आतंकवादियों को

राजनाथ सिंह का यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि भारत अब भी आतंकवाद को लेकर बेहद सतर्क है और यदि पाकिस्तान या उसके समर्थित आतंकी संगठन कोई हरकत करते हैं, तो भारत निर्णायक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहता है, तो उसे जवाब मिलेगा।”

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 September 2025, 10:06 AM IST