मोरक्को में बस पलटने से गई 13 लोगों की जान
मोरक्को के बाब मरजुका शहर में बस पलटने से 13 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। स्थानीय टेलीविजन ने बताया कि राजधानी रबात से 300 किमी पूर्व में बाब मरजुका शहर के पास ताजा और फेज शहरों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर रविवार को बस पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गयी कम से कम 39 घायल हो गये।