सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा, विभागों की धीमी प्रगति पर भड़के सीडीओ, अधिकारियों को मिली कड़ी चेतावनी

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं और प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर विभागवार समीक्षा करते हुए सीडीओ महोदय ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Maharajganj: कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं और प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर विभागवार समीक्षा करते हुए सीडीओ महोदय ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक के दौरान पंचायती राज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग समेत कई विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपनी योजनाओं की गहन समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हों। विशेष रूप से पंचायती राज अधिकारी को 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, ताकि ग्रामीण विकास के लक्ष्य समय पर हासिल किए जा सकें।

बैठक में सबसे अधिक नाराजगी विद्युत विभाग की धीमी प्रगति को लेकर व्यक्त की गई। सीडीओ ने अधिशासी अधिकारी, विद्युत महराजगंज को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शन में तत्काल सुधार लाएं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने साफ कहा कि बिजली आपूर्ति और संबंधित विकास कार्यों की सुस्ती का असर सीधे जनता पर पड़ता है, इसलिए इसमें कोताही अस्वीकार्य है।

इसके अलावा, सीडीओ ने आईजीआरएस (Integrated Grievance Redressal System) पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अपलोड करने से पहले आवेदक का फीडबैक अवश्य लिया जाए। आवेदकों की असंतुष्टि के कारण शिकायत निस्तारण की रैंकिंग में गिरावट आई है, जो जिले की छवि को प्रभावित कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Maharajganj News: दहेज और अवैध संबंध का खौफनाक खेल; नवविवाहिता मानसी की मौत

बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी रामदरश चौधरी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कन्हैया यादव, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Maharajganj News: स्कूल से पढ़कर घर लौटी छात्रा…फिर कमरे में झूलता मिला शव, जानें पूरा मामला

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 August 2025, 7:49 PM IST