

महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के बनगाई गांव में मंगलवार शाम युवती की मौत से सनसनी फैल गई। कक्षा 12 की छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। परिवार और गांव में शोक की लहर है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Maharajganj: महराजगंज के नौतनवां अंतर्गत अड्डा बाजार बनगाई गांव में मंगलवार शाम हड़कंप मच गया। जहां एक 16 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा रिया शर्मा का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रिया महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज, अड्डा बाजार में कक्षा 12 की छात्रा थी। रोज की तरह मंगलवार को भी वह कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौटी थी। घर पहुंचने के बाद वह सीधे अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद छोटे भाई अमन शर्मा ने दरवाजे पर आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक
काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर अमन को शक हुआ। वह घर के पीछे के जंगले से झांककर देखने गया, जहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी बहन का शव फंदे से लटका हुआ है। यह देखते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिया के पिता श्यामू शर्मा सूरत में फर्नीचर मिस्त्री का काम करते हैं और घटना के समय वहीं पर थे। मां प्रतिमा देवी घर पर ही रहती हैं। परिवार में दो भाई, प्रेम शर्मा और अमन शर्मा हैं। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
आत्महत्या के कारणों की हो रही जांच
पुलिस के मुताबिक, घटना लगभग शाम 5:30 बजे की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष नौतनवां ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। साथ ही, परिवारजन और परिचितों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
गांव के लोगों के अनुसार, रिया पढ़ाई में तेज और शांत स्वभाव की थी। उसकी मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। एक पड़ोसी महिला ने बताया कि वह कॉलेज से लौटने के बाद हमेशा घर के कामों में भी हाथ बंटाती थी, लेकिन मंगलवार को उसके व्यवहार में कोई असामान्यता नजर नहीं आई। इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को शोक और सदमे में डाल दिया है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि पढ़ाई में अच्छी और हंसमुख स्वभाव की लड़की ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस अब घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है।