

सिसवा ने एक और बहु दहेज लोभियों के हत्थे चढ़ गई और जान गवानी पड़ी। फिलहाल कुछ लोगों की गिरफ्तारी तो हो गई। बाकी लोग फरार चल रहे है। यह मामला दहेज की मांग और अवैध संबंध के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसने एक हंसते-खेलते घर को मातम में बदल दिया। मानसी जायसवाल एक अगस्त को अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी।
मृतका मनसी जायसवाल (फाइल फोटो)
Maharajganj: नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर में एक अगस्त को हुई नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि ननद और नंदोई अब भी फरार हैं। यह मामला दहेज की मांग और अवैध संबंध के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसने एक हंसते-खेलते घर को मातम में बदल दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मीराबाई नगर निवासी रवि जायसवाल की पत्नी मानसी जायसवाल एक अगस्त को अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया।
मृतका के पिता दीपक जायसवाल ने तहरीर में कहा कि ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं, दामाद रवि का अपने ही एक रिश्तेदार की बहू से अवैध संबंध था और दोनों के बीच अश्लील चैट होती थी। जब मानसी ने इसका विरोध किया तो घर में लगातार विवाद बढ़ने लगा, जो आखिरकार उसकी मौत का कारण बना।
पुलिस ने सास, सुसर को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पति रवि जायसवाल, सास मीना देवी, ननद और नंदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सिसवा चौकी इंचार्ज उमाकांत सरोज, उपनिरीक्षक लटी पटेल, कांस्टेबल दीपक यादव और राजू यादव की टीम ने दबिश देकर पति रवि जायसवाल और सास मीना देवी को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस मामले में ननद और नंदोई अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। क्षेत्राधिकारी निचलौल शिवप्रताप सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और विवेचना में कई अहम तथ्य सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।