कांवड़ियों की आस्था का सम्मान, मार्ग की 30 शराब दुकानों पर डाली गई हरी तिरपाल

आबकारी आयुक्त  द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार,संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एव उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध जगहो पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 July 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

Raebreli: आबकारी आयुक्त  द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार,संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एव उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध जगहो पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार क्षेत्र -1,आबकारी निरीक्षक रोबिन आर्य क्षेत्र-2, आबकारी निरीक्षक रूपेंद्र कुमार निर्मल क्षेत्र-4,आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह क्षेत्र -5 एवं आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र सिंह क्षेत्र-6 की संयुक्त टीम ने डलमऊ तहसील के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

आबकारी टीम द्वारा थाना डलमऊ के अन्तर्गत जोहानटकी,सरजूपुर और पासी का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों / संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 100 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 2 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुए 1 महिला अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया ।

अभी तक सघन चेकिंग अभियान के दौरान 600 लीटर लगभग अवैध शराब व 3000 किलो ग्राम लहन को किया गया मौके पर नष्ट आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि कावड़ यात्रियों के मार्गो को लेकर आबकारी विभाग के सभी निरीक्षको अलर्ट कर दिया, अवैध शराब कारोबारी हो जाए होशियार। कावड़ यात्रियों के मार्ग पर हरे तिरपाल से ढकी गई 30 शराब की दुकानें । सभी आबकारी निरीक्षकों को सतर्क रहने के दिए गए दिशा निर्देश । 9 अगस्त तक ढकी रहेगी शराब को दुकानें ।

पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और निर्माण को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। विशेष अभियान चलाकर जिले को अवैध शराब, गांजा, अफीम और अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार से मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है।

जिला प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि जब तक अवैध शराब और मादक पदार्थों से जुड़े अपराधियों को पूरी तरह से जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता, तब तक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। थाना स्तर से लेकर जनपद स्तर तक विशेष निगरानी रखी जा रही है, और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।

गांवों, कस्बों और शहरों में छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को भी इस अभियान में शामिल किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य केवल अपराधियों पर नकेल कसना ही नहीं, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालकर एक सुरक्षित और स्वस्थ समाज की स्थापना करना भी है।

Location : 

Published :