

इस प्रोजेक्ट का फायदा खास तौर से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सहित एनसीआर के अन्य इलाकों को मिलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
गाजियाबाद: गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के एलाइन्मेंट को अंतिम रूप दे दिया गया है। करीब 74.4 किलोमीटर लंबाई वाले इस कॉरिडोर पर कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें से 11 स्टेशन रैपिड रेल (RRTS) के और 11 स्टेशन मेट्रो के होंगे। खास बात यह है कि इस ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों ही एक साथ संचालित की जाएंगी। जिससे यात्रियों को तेज और सुविधाजनक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कॉरिडोर का पहला स्टेशन गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में होगा। इसके बाद दूसरा स्टेशन रैपिड रेल का होगा। इस प्रोजेक्ट का फायदा खास तौर से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सहित एनसीआर के अन्य इलाकों को मिलेगा। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी बेहद सुगम हो जाएगी।
20 हजार करोड़ रुपये की लागत, छह साल में पूरा होगा काम
इस रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 20,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद परियोजना का रूट सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) शासन को भेज दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 5 से 6 साल का समय लगेगा। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।
ग्रेटर नोएडा में 60 हेक्टेयर जमीन की जरूरत
प्रोजेक्ट के लिए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग 60 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। इस कॉरिडोर को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसमें 6 कोच वाली रैपिड रेल का संचालन होगा। शुरुआती चरण में प्रत्येक 9 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी। जिसे बाद में घटाकर 4-5 मिनट कर दिया जाएगा।
1.1 करोड़ आबादी को फायदा
मेट्रो का संचालन भी इसी ट्रैक पर किया जाएगा, इसलिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे लोगों को उनके नजदीकी इलाकों से बेहतर संपर्क मिल सके। यह कॉरिडोर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की लगभग 1.1 करोड़ की आबादी को सीधे तौर पर जोड़ने का काम करेगा।
रूट में आने वाले प्रमुख स्टेशन
गाजियाबाद
सिद्धार्थ विहार
गाजियाबाद साउथ
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-26सी
इकोटेक-12
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
नॉलेज पार्क-5
सूरजपुर पुलिस लाइन
मलकपुर
इकोटेक-2
नॉलेज पार्क-3
अल्फा-1
ओमेगा-2
इकोटेक-1ई
इकोटेक-6
दनकौर
यीडा नॉर्थ (YEIDA North)
सेक्टर-18
यीडा सेंट्रल सेक्टर-21
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर)
भविष्य के लिए गेमचेंजर प्रोजेक्ट
यह रैपिड रेल और मेट्रो का संयुक्त कॉरिडोर न केवल ट्रैफिक की समस्या का समाधान करेगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को हवा मार्ग से कनेक्टिविटी का एक बेहतरीन विकल्प भी देगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन में एक नई क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है।