Rampur News: ऑपरेशन सिंदूर के बीच हेड कांस्टेबल की अनोखी मांग से रामपुर के लोग करने लगे सलाम, जानें पूरी कहानी

हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक पत्र लिखकर अनुरोध कर एक अनोखी मांग की है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 9 May 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

रामपुर: देशभक्ति से ओतप्रोत एक पुलिसकर्मी का जज़्बा उस समय सामने आया जब रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने देश की रक्षा के लिए सरहद पर भेजे जाने की मांग की। उन्होंने रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें सीमा पर तैनात कर देश के दुश्मनों का मुकाबला करने का अवसर दिया जाए। चमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि वह SLR, इनसास और एके-47 जैसे हथियारों को चलाने में पूरी तरह माहिर हैं और युद्ध जैसे हालात में देश के लिए बलिदान देने को तैयार हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनका सिर्फ एक ही सपना है—सरहद पर जाकर दुश्मनों को करारा जवाब देना। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान हालात युद्ध जैसे बनते जा रहे हैं और इस परिस्थिति में वह अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का अवसर चाहते हैं। उन्होंने स्वयंसेवक के रूप में सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर देश सेवा करने की इच्छा जताई है।

युद्ध में शामिल होने के लिए मांगी अनुमति

पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं और जनपद रामपुर की रिज़र्व पुलिस लाइन में तैनात हैं। उनका पीएनओ नंबर 112666196 है। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि उन्हें युद्ध में शामिल होने के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि ऐसा अवसर मिलता है, तो वह अपने प्राणों की आहुति देकर भी देश के लिए खड़ा रहेंगे।

साहस और समर्पण का प्रतीक

चमन सिंह का यह कदम न सिर्फ उनके साहस और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि देश के आंतरिक सुरक्षा बलों में कार्यरत कर्मियों का मनोबल कितना ऊंचा है। उनकी यह पहल आम नागरिकों और सुरक्षाबलों के जवानों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है।

रामपुर के हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने की सरहद पर भेजे जाने की मांग

चमन सिंह के देशभक्ति भरे कदम की सराहना

रामपुर के लोगों ने भी चमन सिंह के इस देशभक्ति भरे कदम की सराहना की है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस प्रशासन उनकी इस देशसेवा की भावना को देखते हुए उन्हें सरहद पर भेजने की अनुमति देता है।

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 9 May 2025, 5:59 PM IST