

रायबरेली के हरचंदपुर में सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं घायल हो गई वहीं एक अन्य घटना में कुछ लोगों के घायल होने का समाचार है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पहला मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र में महावीर डिग्री कॉलेज के सामने का है, जहां आज बुधवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में ज्योति साहू और नमिता श्रीवास्तव शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दोनों महिलाएं स्कूल पढ़ाने जा रही थीं। लखनऊ मार्ग से आ रही एक गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। ज्योति साहू का इलाज रायबरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है। नमिता श्रीवास्तव की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
वहीं आज सरेनी थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। यह घटना सरेनी मार्ग पर ग्राम पहाड़पुर के पास हुई। दुर्घटना तब हुई जब एक कार में सवार लोग रायबरेली से उन्नाव की ओर जा रहे थे।
कार में लालबहादुर पुत्र सहदेव, प्रतिभा सिंह पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी निराला नगर रायबरेली और एक ड्राइवर सवार थे। अचानक रास्ते में एक जानवर आ गया। जानवर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना के बाद घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी जतुआ टप्पा में उपचार के लिए भेजा गया। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।
रायबरेली के खीरो में शिवगढ़ थाना क्षेत्र में भी सड़क मार्ग जर्जर हैं जिसके कारण कोई भी सड़क दुर्घटना हो सकती है इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित भी किया है लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है। गौरतलब है कि रायबरेली में मार्ग दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जिसमें काफी लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं और बहुत से लोग चोटिल भी हुए हैं।