Raebareli News: रायबरेली में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कई लोग घायल

रायबरेली जनपद में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे दो पक्ष आपस में एक दूसरे पर पत्थर बाजी कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 June 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली जनपद में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे दो पक्ष आपस में एक दूसरे पर पत्थर बाजी कर रहे हैं साथ लाठी डंडे से मारपीट भी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है हालांकि वीडियो कब का है यह मालूम नही चला है। बताया जा रहा है कि दीनशाह गौरा ब्लॉक स्थित साईं गांव में रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे परिवार के पांच लोगों को लाठी-डंडों से पीट दिया। घायलों को पहले सीएचसी जगतपुर में भर्ती कराया गया।

चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विवाद की जड़ 20 साल पुरानी है। शिव बहादुर ने पप्पू शुक्ला से मकान खरीदा था। तब से रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हुआ। आज फिर इसी मुद्दे पर दोनों में कहासुनी हुई। इस दौरान पप्पू शुक्ला के परिवार के लोगों ने शिव बहादुर के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।

जगतपुर कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इक्का व ई रिक्शा की टक्कर में 4 लोग घायल

वहीं इक्का और ई रिक्शा में आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला सलोन क्षेत्र के तेरहों के पास का है । जब रोहनिया गांव के कुछ लोग किसी काम से ई रिक्शा पर सलोन की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रहा घोड़ा इक्का गाड़ी अनियंत्रित होकर ई रिक्शे से टकरा गए। जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देखते-देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सलोन के प्राथमिक स्वास्थ्य में पहुंचाया। जिसमें एक महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

मामला सलोन क्षेत्र के तेरहों के पास का है जब रोहनिया गांव के पति-पत्नी व कुछ लोग देशराज व कलावती किसी काम से सलोन की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रहा घोड़ा इक्का रिक्शे को जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए देखते-देखते भीड़ इकट्ठा हो गई वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सलोन के प्राथमिक स्वास्थ्य में पहुंचाया जिसमें एक महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है

रोडवेज बस ने मारी पिकअप में टक्कर

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दो सड़का के पास बांदा-बहराइच राजमार्ग 232 पर दोपहर को एक रोडवेज बस और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन पलट गया।

पिकअप चालक ने बताया कि वह दो सड़का के पास अपने वाहन को सरेनी की तरफ मोड़ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सड़क पर पलट गई।

हादसे में पिकअप वाहन को नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक पिकअप चालक ने घटना की शिकायत पत्र दिया है। एनएचएआई के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटा दिया है।

Location : 

Published :