हिंदी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में उस वक्त लोगों का दिल दहल गया जब झाड़ियों से रोने की आवाज आ रही थी। जैसे ही पास जाकर देखा तो वहां के नजारों ने रोने पर मजबूर कर दिया। इस मामले ने मानवता को पूरी तरह शर्मसार कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में उस वक्त लोगों का दिल दहल गया जब झाड़ियों से रोने की आवाज आ रही थी। जैसे ही पास जाकर देखा तो वहां के नजारे ने रोने पर मजबूर कर दिया।
रायबरेली में एक ऐसी घटना हुई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को जन्म देकर सड़क पर मरने को छोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता का अनुसार शिवगढ़ के पाराखुर्द गांव के पास मोहनगंज-पुरासी रोड पर सोमवार देर रात झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची की नाभि में अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली क्लिप्स लगी हुई थी।
पाराखुर्द गांव निवासी सभाजीत सोमवार रात करीब 11 बजे शौच के लिए सड़क किनारे गए थे। उन्हें झाड़ियों से शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाने पर उन्होंने नवजात बच्ची को झाड़ियों में पड़ा देखा और उसे उठाकर गांव ले आए।
नवजात मिलने की खबर फैलते ही गांव में भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस और 1098 चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों, विशेषकर फूलमती और रामस्वरूप के सहयोग से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया।
रायबरेली में तेज़ रफ्तार का कहर: स्कूल जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पढ़ें पूरी खबर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. पीयूष सिंह ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि बच्ची स्वस्थ है, लेकिन बेहतर देखभाल के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्ची को जिला अस्पताल के बेबी केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Raebareli: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद रायबरेली पुलिस अलर्ट मोड पर
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। रायबरेली में फिर इस कलयुग दौर में मां और बच्चे के रिश्तें को शर्मसार करके रखदिया है।