

रायबरेली में चोरों के बढ़ते हौसलों ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। ऐसे में पुलिस एक्शन मोड़ में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के नेतृत्व में जनपद रायबरेली में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 09 जून को रात्रि गश्त के दौरान थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रजनीश उर्फ पूती पुत्र राजेन्द्र नि० सिधौना थाना मिलएरिया रायबरेली, दीपक सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी रूपामऊ थाना मिलप्रिया रायबरेली, विपिन यादव पुत्र रामसुमिरन यादव निवासी डबउपुर अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली, हंसराज उर्फ जानी लीवर पुत्र छोटेलाल नि० नई बस्ती मुंशीगंज थाना भदोखर रायबरेली, शिवकुमार उर्फ गहू पुत्र रामकृष्ण नि० चकदादपुर थाना मिलएरिया रायबरेली को थाना क्षेत्र के ग्राम खसपरी रिंग रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों को चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध धाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
एएसपी ने बताया कि यह गैंग एक साथ मिलकर जनपद में घूम-घूमकर रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और बेच देते हैं तथा मिले रुपयो से खर्चा पानी चलाते हैं। अभियुक्तगण से बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उन्होनें 02 मोटरसाइकिल थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 5.06.2025 को प्रदर्शनी से व दिनांक-08.06.2025 को त्रिपुला चौराहे से चोरी की थी जिस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मामला पंजीकृत है तथा अन्य 04 मोटरसाइकिलों में से 02 मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन रायबरेली, 01 मोटर साइकिल जिला अस्पताल रायबरेली व 01 मोटरसाइकिल सलोन थाना क्षेत्र के ममुनी चौराहे से चोरी की थी।
वहीं एक अन्य मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 जून 2025 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजय मौर्य उर्फ संजीव मौर्य पुत्र भगौती प्रसाद निवासी ग्राम गंधपी मजरे राम साँड़ा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को 02 अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियो (वाहन सं0 उप16एक्स1058), बुलेरो (वाहन सं0 उप33अब5033) के साथ थाना क्षेत्र के ऊंचाहार-डलमऊ मुख्य मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त संजय मौर्य उर्फ संजीव मौर्य से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह। प्रदीप पुत्र जगन्नाथ निवासी गंधपी थाना ऊंचाहार रायबरेली व नीतू चौहान पुत्र अज्ञात निवासी अलीगढ के साथ मिलकर चोरी की गई गाड़ियों को हम लोग अलीगढ़-आगरा से लाकर आस-पास के जनपदों में बेचने का कार्य करते है। गाड़ियों में पुराने इंजन व चेसिस नंबर को बदलकर बेच देते है। नीतू ही गाड़ियां उपलब्ध कराता है। अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 08 गाड़ियों की बरामदगी। की गई