Raebareli Accident: रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार बनी दो राहगीरों के लिए काल

रायबरेली में अलग अलग जगह हुए सड़क हादसे में दो लोगो की जान चली गई। लखनऊ प्रयागराज हरचंदपुर थाना क्षेत्र में आज NH 30 पर एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। य

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 July 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज हरचंदपुर थाना क्षेत्र में आज NH 30 पर एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना डिडौली मोड़ के पास हुई, जहां रायबरेली से लखनऊ अनुबंधित बस UP 33 AT 6494 ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर बस को छोड़ कर भाग गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल सवार गंगागंज की तरफ से डिडौली मोड़ के पास मुड़ते समय बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर बस को रोड के किनारे छोड़कर फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलने पर सबसे पहले कोतवाली की पीआरबी 5950 मौके पर पहुंची और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर शव को जिला अस्पताल भेजा। हालांकि, घटना के आधे घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद हरचंदपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को टक्कर मारी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि बस ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं रायबरेली से इस वक्त की बड़ी खबर बछरावा थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान हरचंदपुर थाना क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी युवक के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 

Published :