हिंदी
सीडीओ अंजूलता ने रायबरेली जनपद के महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत भवन समुदाय केंद्र सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र के साथ ही अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया।
सीडीओ ने रजिस्टर किया सील
Raebareli: रायबरेली सीडीओ अंजूलता ने रायबरेली जनपद के महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत भवन समुदाय केंद्र सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र के साथ ही अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया।
Video | Raebareli | एशिया का सबसे बड़ा कुआं! मुगल काल से संबंध, देखिये रायबरेली से खास पड़ताल
निरीक्षण के दौरान वह अचानक प्राथमिक विद्यालय बलईमऊ का निरीक्षण करने पहुंच गई जहां पर प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए तो वहीं उपस्थिति रजिस्टर में बच्चों की हाजिरी न अंकित होने से नाराज सीडीओ ने रजिस्टर को सील कर दिया और कक्षा 5 के बच्चों से 12 का पहाड़ा सुनने की बात कही तो बच्चे पहाड़ा नहीं सुन पाए। जिससे सीडीओ ने नाराजगी व्ययक्त की। तो वहीं असनी ग्राम पंचायत में बने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया वहां पर पशुओं की संख्या और गौशाला के रखरखाव एवं चारे के बारे में भी वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली।
Raebareli News: रायबरेली पुलिस का बड़ा खुलासा, ओवरलोड ट्रकों के खेल का पर्दाफाश
अंजूलता सीडीओ ने बताया कि महाराजगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में औचक निरीक्षण करने हम आए हुए थे। यहां पर पंचायत भवन व सीएलएफ सेंटर का निरीक्षण किया है । यहां पर सहकारी समिति की खाद वितरण की स्थिति की भी जांच की गई । उनके पास स्टॉक तो है यूरिया डीएपी आज दी गई है लेकिन इसका स्टॉक खत्म हो रहा है। जिले लेवल पर स्टॉक आ चुका है। आज यह स्टॉक उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि एस आई आर को लेकर को आयोग द्वारा जो भी आदेश है उसको लगातार पूरा करवाया जा रहा है।