​Maharajganj News: पीएम नरेंद्र मोदी ने सिसवा भेजा शुभकामना संदेश, कहा- उत्साह और उमंग…

नगरपालिका सिसवा कस्बे में आयोजित होने वाली रामलीला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू कल्याण मंच को विशेष शुभकामना पत्र भेजा है। यह पत्र सिसवा की रामलीला के महत्व और दशहरा पर्व के पावन अवसर को रेखांकित करता है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 October 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महाराजगंज जिले के नगरपालिका सिसवा कस्बे में आयोजित होने वाली रामलीला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू कल्याण मंच को विशेष शुभकामना पत्र भेजा है। यह पत्र सिसवा की रामलीला के महत्व और दशहरा पर्व के पावन अवसर को रेखांकित करता है। ​प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में सत्य की असत्य पर विजय के प्रतीक दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और हिंदू कल्याण मंच द्वारा रामलीला मंचन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

​प्रधानमंत्री मोदी ने राम और रामायण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लिखा है कि प्रभु राम भारत की भावना, दर्शन और आदर्शों में रचे-बसे हैं। उन्होंने श्री राम के विराट व्यक्तित्व, दृढ़ता, उदारता और कल्याणकारी विचारों को हर क्षण हमारा मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया। पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि रामायण के विभिन्न पात्र हमें जीवन की विविध परिस्थितियों को समझने और अपने प्रयासों को सही दिशा देने का संदेश देते हैं।

​युवा पीढ़ी के लिए सांस्कृतिक सेतु

​प्रधानमंत्री ने रामलीला के मंचन को केवल कथा वाचन या भक्ति भाव तक सीमित नहीं माना है। उन्होंने कहा कि "उत्साह और उमंग की यह स्वस्थ परंपरा देशवासियों और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से जोड़ने में सशक्त भूमिका निभा रही है।"

महाराजगंज में विधवा महिला को भी नहीं छोड़ रहे दलाल, बिजली विभाग के कर्मचारी ने जिंदगी में किया अंधेरा, जानें पूरा मामला

​उन्होंने रामायण में निहित आशा और सकारात्मकता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमें यह संदेश देती है कि सामूहिकता एवं जन-भागीदारी के जरिए बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

​आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में राम के आदर्श

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदेश को 'आजादी के अमृत कालखंड' से जोड़ते हुए कहा कि देशवासियों के सामर्थ्य से ऊर्जित देश, आत्मनिर्भर व भव्य भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पत्र का समापन इस कामना के साथ किया गया है कि प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन और संस्कारों से जन-जन का जीवन आलोकित हो।

उन्होंने दशहरा पर्व और रामलीला मंचन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक बार पुनः हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। ​प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया यह शुभकामना पत्र सिसवा नगर में आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 October 2025, 8:08 PM IST