प्रयागराज में रावण जन्म से प्रारम्भ हुयी श्री कटरा रामलीला “सिया के राम” का मंचन
रामलीला के मंचन के प्रथम दिन सुबोध सिंह एवं अनूप श्रीवास्ताव के निर्देशन में कलाकारों ने प्रथम दिन आयोजित रामलीला में रविवार को ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से भव्य राम लीला का मंचन किया जा चुका है जिसकी रूप रेखा में- दशानन रावण के रूप में अभिनय कर रहे शेवतांक मिश्रा द्वारा रावण के जन्म, रावण का इतिहास, विश्रवा-कैकेसी मिलन, रावण की तपस्या, दशानन रावण दरबार, बैकुंठ लोक, रावण द्वारा शिव तांडव स्त्रोत की रचना, रावण का अत्याचार आदि प्रसंगो का भव्य मंचन पूरे उत्साह के साथ किया गया है। राम लीला प्रांगण में भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही।