Durga Puja: दिल्ली में दुर्गा पूजा और रामलीला का होगा आयोजन, लेकिन ये शर्तें होंगी लागू

देश में जारी कोरोना संकट के बीच दुर्गा पूजा मनाने और रामलीला के मंचन को लेकर दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कुछ नियम और शर्तें भी जारी की हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 12 October 2020, 10:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए) ने रविवार को कड़ी शर्तों के साथ रामलीला आयोजन और दुर्गा पूजा मनाने के लिये पंडाल लगाने की अनुमति दे दी। दिल्ली सरकार की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

दिल्ली सरकार ने दी इजाजत
देश में जारी कोरोना संकट के बीच दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ शर्तों और नियमों का खास ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने नए SOP जारी किए हैं।

जानें त्योहारों के लिए SOP 
दुर्गा पूजा के दौरान दिल्ली में रामलीला का आयोजन होगा लेकिन पूजा पंडाल के पास मेला नहीं लगेगा। साथ ही इस बार झूला और फूड स्टॉल लगाने की भी अनुमति नहीं है। सभी संबंधित अथॉरिटी के अलावा डीएम से इजाजत लेनी होगी। पूजा स्थल और रामलीला के दौरान लोगों की मौजूदगी को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

Published : 
  • 12 October 2020, 10:32 AM IST

Advertisement
Advertisement