फतेहपुर: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके
फतेहपुर के बकेवर- थाना क्षेत्र में आयोजित रामलीला समारोह में शुक्रवार को बार बालाओं ने अश्लील नृत्य का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के कंश्मीरीपुर गांव में 36वें वार्षिक रामलीला समारोह में बार बालाओं का अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मामले में थाना अध्यक्ष बकेवर श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि आयोजकों को बुलाया गया है। उनसे समारोह के अनुमति की कॉपी मांगी गई है। अनुमति न होने की दशा में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंश्मीरीपुर गांव में कथित सांस्कृतिक रामलीला समारोह में फुलवारी लीला का मंचन होना था, परंतु आयोजकों ने बार-बालाओं का अश्लील डांस करा डाला, जिस पर गांव के ही कुछ नवयुवकों ने कड़ा एतराज जताया वहीं तमाम लोग इस अश्लील नृत्य को मजे लेकर देखते रहे और तरह तरह की टिप्पणी करते रहे।
इसी दौरान कुछ लोगों ने अश्लील नृत्य की वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बार एसोसिएशन के चुनाव में खददरधारियों ने पहना अधिवक्ताओं का चोला
रामलीला के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि रामलीला की अनुमति तो नहीं ली गई। पिछले कई वर्षों से लीला गांव में अनवरत होती चली आ रही है।
वहीं रामलीला के संचालक व ग्राम प्रधान कंश्मीरी के पुत्र शोएब खान ने बताया कि बगैर मेरी अनुमति लिए बैनर में मेरा नाम लिखा गया है जबकि इस आयोजन से मेरा कोई वास्ता नहीं है।
अश्लील नृत्य को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अश्लील डांस को लेकर गांव के ही एक युवक ने विरोध किया तो गांव के ही कुछ लोगों ने मार पीट गाली गलौज करने लगे। मामला बढ़ते देख ग्रामीणों ने बकेवर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे
सूचना पाते ही पुलिस कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो मामले को शांत कराया लेकिन अश्लील नृत्य पर रोक नहीं लगा पाए।