प्रयागराज में रावण जन्म से प्रारम्भ हुयी श्री कटरा रामलीला “सिया के राम” का मंचन

रामलीला के मंचन के प्रथम दिन सुबोध सिंह एवं अनूप श्रीवास्ताव के निर्देशन में कलाकारों ने प्रथम दिन आयोजित रामलीला में रविवार को ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से भव्य राम लीला का मंचन किया जा चुका है जिसकी रूप रेखा में- दशानन रावण के रूप में अभिनय कर रहे शेवतांक मिश्रा द्वारा रावण के जन्म, रावण का इतिहास, विश्रवा-कैकेसी मिलन, रावण की तपस्या, दशानन रावण दरबार, बैकुंठ लोक, रावण द्वारा शिव तांडव स्त्रोत की रचना, रावण का अत्याचार आदि प्रसंगो का भव्य मंचन पूरे उत्साह के साथ किया गया है। राम लीला प्रांगण में भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही।

Prayagraj: श्री राम लीला कमेटी कटरा द्वारा आयोजित “सिया के राम” लीला का मंचन राम लीला प्रांगण कर्नलगंज इन्डियन प्रेस चौराहे के समीप प्रारम्भ किया गया था। जिसमें कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी गण श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी, उपाध्यक्ष विनोद केशरवानी, आनन्द अग्रवाल, मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर मंचन का शुभारंभ किया जा चुका है।

इस दौरान मौके पर कमेटी के मंत्री शिव बाबू गुप्ता, विपुल मित्तल, महेश चन्द्र गुप्ता कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया, अलोक गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति आदि सदस्य गण मौके पर उपस्थित रही।

रामलीला के मंचन के प्रथम दिन सुबोध सिंह एवं अनूप श्रीवास्ताव के निर्देशन में कलाकारों ने प्रथम दिन आयोजित रामलीला में रविवार को ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से भव्य राम लीला का मंचन किया जा चुका है जिसकी रूप रेखा में- दशानन रावण के रूप में अभिनय कर रहे शेवतांक मिश्रा द्वारा रावण के जन्म, रावण का इतिहास, विश्रवा-कैकेसी मिलन, रावण की तपस्या, दशानन रावण दरबार, बैकुंठ लोक, रावण द्वारा शिव तांडव स्त्रोत की रचना, रावण का अत्याचार आदि प्रसंगो का भव्य मंचन पूरे उत्साह के साथ किया गया है। राम लीला प्रांगण में भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 23 September 2025, 12:31 AM IST