

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आयोजित रामलीला उत्सव के दौरान एक दुखद घटना घटी, जब रामलीला मंच पर अभिनय कर रहे वरिष्ठ कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामलीला मंच पर हुआ हादसा
Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दुखद घटना घटी, जहां 73 वर्षीय वरिष्ठ रंगकर्मी अमरेश महाजन, जो दशरथ का किरदार निभा रहे थे, मंच पर गिर पड़े। यह दृश्य उस वक्त हुआ जब वे रामलीला की प्रस्तुति में व्यस्त थे और अचानक उनकी सांसें थम गईं।
दरअसल, चंबा में यह रामलीला का मंचन 1949 से हो रहा है और अमरेश महाजन इस महान परंपरा का हिस्सा पिछले 40 वर्षों से थे। वे दशरथ और रावण की भूमिकाएं निभाते थे और इस बार यह उनका आखिरी रामलीला प्रदर्शन था। मंगलवार को रामलीला के मंचन का दूसरा दिन था और जिस दौरान दशरथ दरबार का दृश्य चल रहा था, वह अचानक मंच पर गिर पड़े।
अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण: भारत की सैन्य शक्ति को मिली नई उड़ान, जानें इसकी खासियत
हिमाचल के चंबा में रामलीला के मंचन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। राजा दशरथ का किरदार निभा रहे अमरेश महाजन मंच पर सिंहासन पर बैठे थे, तभी अचानक गिर पड़े। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मौत की वजह हार्ट अटैक थी। देखें यह दिल दहला देने… pic.twitter.com/IeJPr89K63
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 24, 2025
मंच पर यह घटना होते ही कलाकारों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। तुरंत उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फर्जी DIG ने किया नोएडा के 3 कारोबारियों का अपहरण, खुद को पंजाब पुलिस बताकर कर दिया बड़ा कांड
अमरेश महाजन की मौत से न केवल रामलीला के कलाकार, बल्कि चंबा की पूरी जनता स्तब्ध रह गई। रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि यह चंबा के रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वहीं, व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन ने भी इस दुखद घटना पर शोक प्रकट किया।
अमरेश महाजन के निधन ने रामलीला उत्सव की खुशियों को मातम में बदल दिया, लेकिन उनकी स्मृतियों में वह हमेशा जीवित रहेंगे।