संवाद करते-करते रामलीला मंच पर गिरे ‘दशरथ’, देखें वायरल वीडियो

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आयोजित रामलीला उत्सव के दौरान एक दुखद घटना घटी, जब रामलीला मंच पर अभिनय कर रहे वरिष्ठ कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 September 2025, 10:06 AM IST
google-preferred

Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दुखद घटना घटी, जहां 73 वर्षीय वरिष्ठ रंगकर्मी अमरेश महाजन, जो दशरथ का किरदार निभा रहे थे, मंच पर गिर पड़े। यह दृश्य उस वक्त हुआ जब वे रामलीला की प्रस्तुति में व्यस्त थे और अचानक उनकी सांसें थम गईं।

चालीस साल से निभा रहे थे किरदार

दरअसल, चंबा में यह रामलीला का मंचन 1949 से हो रहा है और अमरेश महाजन इस महान परंपरा का हिस्सा पिछले 40 वर्षों से थे। वे दशरथ और रावण की भूमिकाएं निभाते थे और इस बार यह उनका आखिरी रामलीला प्रदर्शन था। मंगलवार को रामलीला के मंचन का दूसरा दिन था और जिस दौरान दशरथ दरबार का दृश्य चल रहा था, वह अचानक मंच पर गिर पड़े।

अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण: भारत की सैन्य शक्ति को मिली नई उड़ान, जानें इसकी खासियत

अस्पताल में मृत घोषित

मंच पर यह घटना होते ही कलाकारों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। तुरंत उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फर्जी DIG ने किया नोएडा के 3 कारोबारियों का अपहरण, खुद को पंजाब पुलिस बताकर कर दिया बड़ा कांड

रंगमंच के लिए बड़ी क्षति

अमरेश महाजन की मौत से न केवल रामलीला के कलाकार, बल्कि चंबा की पूरी जनता स्तब्ध रह गई। रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि यह चंबा के रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वहीं, व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन ने भी इस दुखद घटना पर शोक प्रकट किया।

अमरेश महाजन के निधन ने रामलीला उत्सव की खुशियों को मातम में बदल दिया, लेकिन उनकी स्मृतियों में वह हमेशा जीवित रहेंगे।

Location : 
  • Chamba

Published : 
  • 25 September 2025, 10:06 AM IST