Politics News: विधायक रमेश जायसवाल ने पांच पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, लिया ये संकल्प 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अलीनगर में जायसवाल युवा क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 June 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

चंदौली:   उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अलीनगर में जायसवाल युवा क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दैरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 380 विधानसभा मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  अलीनगर में जायसवाल युवा क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दैरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 380 विधानसभा मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल उपस्थित रहे। विधायक रमेश जायसवाल ने पांच प्रमुख पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इनमें राजकुमार जायसवाल को जिला अध्यक्ष और सुनील जायसवाल को जिला प्रभारी , अजय जायसवाल , सत्यम जायसवाल सुनिल जायसवाल, आशुतोष जायसवाल के पद की जिम्मेदारी दी गई।

समारोह में चंदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों...

जानकारी के मुताबिक,इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे सदैव संगठन के साथ तन, मन और धन से खड़े रहेंगे। उन्होंने जायसवाल क्लब के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा भी की। समारोह में चंदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में
राजकुमार जायसवाल जिलाअध्यक्ष , सुनील जायसवाल जिला प्रभारी अजय जायसवाल जिला महामंत्री , सत्यम जयसवाल जिला उपाध्यक्ष, सुनील जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी, आशुतोष जायसवाल जिला मंत्री,

सदस्यों की समस्याओं के समाधान में  पूर्ण सहयोग

जानकारी के मुताबिक, अजय जायसवाल प्रदेशअध्यक्ष और एडवोकेट राजेश जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) भी उपस्थित रहे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की शपथ ली। विधायक ने आश्वासन दिया कि संगठन के विकास और सदस्यों की समस्याओं के समाधान में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।

गाजियाबाद में इंटरनेशनल तस्करी का खुलासा: स्क्रैप में छिपाकर लाई जा रही थी 1 करोड़ की लकड़ी, जानें पूरा मामला

मेरठ मेडिकल कॉलेज में बर्बाद हो गई 13 वर्षीय बच्ची की जिंदगी, इलाज करवाने आई थी, लेकिन लूट गई इज्जत

हापुड़ में सलोनी हत्याकांड: दो बेटियों के ऊपर से उठा मां का आंचल, जानिए क्यों हुआ था मर्डर

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर किया हंगामा

 

Location : 

Published :