Gorakhpur News: फिरौती के लिए अपहरण और हत्या करने वाले गिरोह पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट लगाया गया

गोरखपुर पुलिस ने फिरौती, अपहरण और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गैंग लीडर अनिकेत यादव और उसके साथी किशन यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र में अपराधियों के एक संगठित गिरोह के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरोह के दो प्रमुख अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। गिरोह के दोनों शातिर अपराधियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया था।

संगठित अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है। पुलिस ने गैंग लीडर अनिकेत यादव और उसके साथी किशन यादव पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। पुलिस के अनुसार इन अपराधियों पर फिरौती वसूलने के लिए अपहरण और हत्या करने के आरोप हैं।

गैंग लीडर अनिकेत यादव का अपराधिक इतिहास

अनिकेत यादव जो गैंग लीडर है, उसका अपराधी इतिहास बहुत गंभीर रहा है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर कई गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है। स्थानीय लोग इस गिरोह के आतंक से बहुत डरते थे और इन अपराधियों के खिलाफ खुलकर बोलने में हिचकिचाते थे। अनिकेत और उसके साथी किशन यादव के आतंक के कारण क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 60 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नए शेड्यूल के बारे में

गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मंजूरी

इस कार्रवाई को जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से गिरोह की गतिविधियों पर काबू पाया जाएगा और अपराधों में कमी आएगी।

किशन यादव पर भी गंभीर आरोप

किशन यादव का नाम भी कई संगीन मामलों में सामने आया है। उसे मारपीट और महिला अपराध से संबंधित मामलों में आरोपी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें अपहरण और हत्या से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

संपत्ति और अन्य गैंग मेंबर की जांच

पुलिस अब अनिकेत यादव और किशन यादव की संपत्तियों की भी जांच कर रही है। साथ ही, इन दोनों के गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गतिविधियों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से गिरोह की गतिविधियों में भारी गिरावट आएगी।

Breaking: गोरखपुर में दिनदहाड़े सपा नेता पर फायरिंग, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री के बेटे अमरेंद्र निषाद

गैंगस्टर एक्ट के तहत गंभीर कदम

गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस एक्ट के तहत यदि कोई व्यक्ति संगठित तरीके से अपराध करता है, तो उसे जेल में लंबी सजा का सामना करना पड़ता है और उसकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का बयान

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राज करन नय्यर ने इस कार्रवाई पर बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 December 2025, 7:30 PM IST

Advertisement
Advertisement