संभल में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल गश्त

संभल में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक पैदल गश्त की गई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 4 July 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक पैदल गश्त की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, संभल में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक पैदल गश्त की गई।

मोहर्रम पर्व को पारंपरिक एवं शांतिपूर्ण तरीके..

जानकारी के मुताबिक,   मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज व सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बा सम्भल के प्रमुख मार्गों, ताजिया जुलूस मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने आमजन से अपील की कि मोहर्रम पर्व को पारंपरिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और पुलिस-प्रशासन को हर संभव सहयोग दें।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जनपद संभल में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर आपसी समन्वय और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और आपत्तिजनक गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की भी अपील की गई। इस गश्त का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और अपराध व अराजक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना रहा।

Health Tips: कुछ नहीं खाने के बाद भी बढ़ रहा है आपका वजन? तो आप हो सकते है इस बीमारी के शिकार, जानिए इसके लक्षण

Health Tips: कुछ नहीं खाने के बाद भी बढ़ रहा है आपका वजन? तो आप हो सकते है इस बीमारी के शिकार, जानिए इसके लक्षण

महराजगंज में परिजनों ने ली राहत की सांस, गायब छात्राएं लौटीं घर, जानें तीन दिन से कहां थी लापता?

 

Location : 

Published :