कानपुर में चोरों के आतंक पर सिंघम स्टाइल में उतरी पुलिस, सड़कों पर निकली भारी फोर्स, जागरूकता अभियान से मचा हलचल

कानपुर में चोरी की घटनाओं से डरे लोगों को राहत देने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे शहर में जागरूकता और गश्त का महाअभियान चलाया। सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और संदिग्धों की गहन जांच हुई। अफवाहों से बचने और पुलिस को सहयोग देने की अपील भी जनता से की गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 September 2025, 10:07 AM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं ने लोगों की रातों की नींद छीन ली है। हर रात मोहल्लों में “जागते रहो” की आवाजें गूंज रही हैं और लोग खुद अपनी सुरक्षा में गश्त करने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन अब इस डर और दहशत का अंत करने की ठान ली है कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने। बीती सोमवार की रात पूरे शहर में उस समय जबरदस्त पुलिस एक्शन देखा गया जब खुद पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी और शहर के हर कोने में गश्त कर अपराधियों को सीधी चेतावनी दे दी।

दक्षिण से शुरू हुआ जागरूकता अभियान

इस सघन अभियान की शुरुआत दक्षिण क्षेत्र से की गई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने थाना गोविंद नगर और किदवई नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कराई और खुद आम जनता से संवाद स्थापित किया।

सिंघम स्टाइल में उतरी पुलिस

ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ने कसा शिकंजा

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) सत्यजीत गुप्ता ने थाना महाराजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और साथ ही उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने साफ किया कि पुलिस की प्राथमिकता हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, चाहे वह शहर में हो या गाँव में।

फर्जी जज और उसकी पत्नी गिरफ्तार, कानपुर पुलिस ने 42 लाख की ठगी का किया पर्दाफाश

थानेदारों ने संभाला मोर्चा

केवल उच्च अधिकारी ही नहीं, बल्कि थानों के प्रभारी भी इस अभियान में पूरी तरह से सक्रिय नजर आए। बर्रा, गुजैनी, नौबस्ता, पनकी, कल्याणपुर, घाटमपुर, बिधनू और चौबेपुर जैसे क्षेत्रों में थानाध्यक्षों ने खुद मोर्चा संभाला। इन क्षेत्रों में मुख्य चौराहों पर पिकेट लगाई गई, संदिग्धों की तलाशी ली गई और रातभर डायल 112 की गाड़ियाँ गश्त करती नजर आईं।

देखिए कानपुर के इस दरिंदे युवक को, जो 20 से ज्यादा लड़कियों की इज्जत के साथ खेला, पिता ने ही कर दिया खुलासा

कमिश्नर पुलिस ने जनता को किया जागरूक

• किसी अनजान व्यक्ति को बिना पुष्टि के चोर समझकर मारपीट न करें।
• अगर किसी पर संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
• कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और अफवाहों से बचें।
• कानून को अपने हाथ में न लें, किसी भी स्थिति में पुलिस थाने या चौकी से संपर्क करें।

Location :