

आगरा के मलपुरा में ‘दृश्यम’ फिल्म जैसी वारदात सामने आई, जहां एक पिता ने बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले किशोर की दुकान पर बुलाकर हत्या कर दी
Symbolic Photo
Agra: आगरा जिले के मलपुरा क्षेत्र में एक ऐसा सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने मशहूर फिल्म ‘दृश्यम’ की कहानी की याद ताज़ा कर दी। फिल्म की ही तरह एक पिता ने बेटी के सम्मान की रक्षा के लिए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले किशोर की हत्या कर दी और फिर उसका शव ठिकाने लगाने के लिए ड्रम में जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने 6 महीने बाद डीएनए जांच और डिजिटल सबूतों के आधार पर इस रहस्य से पर्दा उठाया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
ब्लैकमेल से शुरू हुई दर्दनाक कहानी
मलपुरा निवासी 17 वर्षीय किशोर, जो शादी-विवाह में वीडियोग्राफी करता था, वर्ष 2023 में अपने ही रिश्तेदार के यहां गया था। वहां उसने रिश्तेदार की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी का नहाते समय गुप्त रूप से वीडियो बना लिया और फिर उस वीडियो के ज़रिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता को बार-बार मिलने के लिए मजबूर किया गया और ₹50,000 की मांग भी की गई।
श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर एशिया कप 2025 में बनाई जगह, अब 18 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी
जब किशोरी ने यह बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने आरोपी युवक को समझाने की कोशिश की। मामला स्थानीय थाने तक पहुंचा लेकिन समझौते के चलते केस दर्ज नहीं हुआ। युवक ने अपनी गलती मान ली थी, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
18 फरवरी को हुआ अपहरण और हत्या
18 फरवरी 2024 को युवक एक शादी समारोह में वीडियो शूट करने गया था, लेकिन उसके बाद लापता हो गया। पिता ने 20 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दौरान सैंया क्षेत्र के खेत में अधजला शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
परिजनों ने भी शव की शिनाख्त नहीं की, जिससे मामला अधर में लटक गया। राजस्थान निवासी मनीराम ने शव को अपने बेटे का बताया, लेकिन पुलिस को कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला।
कोर्ट से मिली राहत, फेसबुक चैट बना सबूत
युवक के लापता होने के बाद उसके पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर 11 जून 2024 को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित पिता ने शक अपनी बेटी को ब्लैकमेल करने वाले युवक की हत्या के लिए हलवाई (लड़की के पिता) पर जताया।
“हमें भी ऐसा पति चाहिए”: नोएडा-एनसीआर में बीवियों की एक ही आवाज, जानें सोमवार को ऐसा क्या हुआ?
जांच में पुलिस ने मृतक और आरोपी के बीच हुई फेसबुक मैसेंजर चैट और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। 18 फरवरी को दोनों की लोकेशन खारी नदी के पास पाई गई। इसके अलावा युवक के घर से एक पेन ड्राइव भी मिली, जिसमें मैसेंजर चैट्स के स्क्रीनशॉट थे, जिनमें आरोपी द्वारा घटना वाले दिन युवक को मिलने के लिए बुलाया गया था।
डीएनए जांच से खुला राज
पुलिस ने अधजले शव का विसरा और डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे थे। बाद में जब मृतक के माता-पिता का डीएनए लिया गया तो रिपोर्ट में मां और मृतक का डीएनए मेल खा गया, जिससे यह पुष्टि हुई कि अधजला शव वही लापता किशोर है।
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी, कबूल किया जुर्म
एसीपी सैंया डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या की पूरी वारदात को स्वीकार कर लिया। आरोपी हलवाई ने फेसबुक मैसेंजर पर अपनी बेटी से मिलने का बहाना बनाकर किशोर को अपनी ककुआ स्थित मिठाई की दुकान पर बुलाया। फिर मौका देखकर पीछे से मफलर से उसका गला घोंटा, और लोहे की तार से दोबारा गला दबाकर उसकी जान ली।
बाद में अपने भतीजे नित्यकिशोर को बुलाकर ड्रम मंगवाया, शव को उसमें डाला और बाइक व मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया। शव को ड्रम में डालकर सैंया के सुनसान खेत में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया।
देहाती फिल्मों का बदमाश गिरफ्तार: उत्तम कुमार की तबीयत बिगड़ी, दुष्कर्म के मामले में हुआ एक्शन
हत्या के बाद आरोपी दिल्ली भाग गया और साउथ अफ्रीका भागने की तैयारी में था। उसने वीजा भी बनवा लिया था, लेकिन केस दर्ज होते ही वीजा निरस्त कर दिया गया। हत्या में प्रयुक्त मफलर आरोपी ने जला दिया, लेकिन लोहे की तार पुलिस ने बरामद कर ली है।
आरोपी का बैकग्राउंड
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले इज़राइल में शेफ की नौकरी कर चुका था और उसके पास पर्याप्त पैसा था। लौटकर आगरा में मिठाई की दुकान खोल ली थी। हत्या के बाद उसने दुकान बंद कर दी और फरार हो गया।