

महराजगंज जनपद में सरकार की लापरवाही के कारण एक गरीब ब्राह्मण परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में एक सदस्य की आक्समिक मौत के बाद घोर निराशा और अवसाद से जूझ रहे पीड़ित परिवार की मदद के लिये उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल सामने आये
पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने की मदद
Maharajganj: जनपद के सिसवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदौर में एक दर्दनाक हादसे में गरीब ब्राह्मण रमेश चतुर्वेदी की करंट लगने से मौत हो गई थी। रमेश की आक्समिक मौत के बाद इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के सभी सदस्य घोर निराशा और अवसाद में हैं, जबकि सरकार की लापरवाही को लेकर जनता में गुस्सा है।
रमेश चतुर्वेदी की दर्दनाक मौत और परिवार की माली स्थिति की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने जा पहुंचे। परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर पूर्व मंत्री टिबड़ेवाल ने मदद के हाथ बढ़ाये और पीड़ित परिवार को अपनी ओर से मौके पर ही आर्थिक सहायता दी।
पूर्व मंत्री संग सपा जिला अध्यक्ष और अन्य लोग भी रहे मौजूद
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल को जब इस बात की जानकारी हुई कि मृतक रमेश चतुर्वेदी का बेटा गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसका वाराणसी में इलाज चल रहा है। श्री टिबड़ेवाल ने जीर्ण-शीर्ण घर पर मौजूद परिजनों से नंबर मांगा और वाराणसी में रमेश चतुर्वेदी के बेटे के साथ मौजूद पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की और हालचाल जाना।
उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया और फोन पर ही ऑनलाइन 5 हजार की आर्थिक मदद की।
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के जगदौर गांव में करंट से रमेश चतुर्वेदी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे का इलाज वाराणसी में चल रहा है। पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने परिवार से मिलकर संवेदना जताई और आर्थिक मदद की#Maharajganj #SocialSupport… pic.twitter.com/Yh1THWwnah
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
UP News: महराजगंज के नगर चौकी प्रभारी बदले, देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी
पूर्व मंत्री ने रमेश चतुर्वेदी की करंट से हुई मौत के मामले को लेकर सरकार से किसान बीमा योजना के तहत पाँच लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार के लिये तत्काल प्रधानमंत्री आवास, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी सरकार से मदद की।
टिबड़ेवाल ने कहा कि सपा सदैव गरीबों, किसानों और पीड़ितों के साथ खड़ी रही है। अगर सरकार ने इस परिवार की मदद के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर श्री टिबड़ेवाल के साथ सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रणव गौतम, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव, विजय तिवारी, राधेश्याम मौर्या, अमरनाथ यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकता मौजूद रहे।
Beta feature