UP News: महराजगंज के नगर चौकी प्रभारी बदले, देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी

महराजगंज जिले में पुलिस विभाग ने नगर चौकी प्रभारियों का फेरबदल किया है। मनोज कुमार गुप्ता को नगर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई, जबकि अरुण कुमार सिंह और अभय कुमार उपाध्याय का भी स्थानांतरण किया गया है। जानिए पूरी खबर

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से खबर सामने आई है। जिले में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा फेरबदल किया गया है। नगर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सके, इसके लिए तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस फेरबदल में नगर चौकी प्रभारी समेत पकड़ी चौकी प्रभारी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्थानांतरण सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, जो अब तक पुलिस लाइन में तैनात थे, को नगर थाना कोतवाली चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मनोज कुमार गुप्ता को क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को बेहतर तरीके से संभालने और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए भेजा गया है।

Maharajganj News: महाव नाले का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर, प्रशासन की सतर्कता से टली बड़ी आपदा

सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

जानकारी के मुताबिक, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, जो अब तक नगर थाना कोतवाली चौकी प्रभारी के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पकड़ी थाना कोतवाली चौकी प्रभारी के पद पर भेजा गया है। अरुण कुमार सिंह के अनुभव को देखते हुए उन्हें नई जगह पर जिम्मेदारी दी गई है ताकि ग्रामीण और शहरी सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। इसके अलावा, उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय, जो अब तक पकड़ी थाना कोतवाली चौकी प्रभारी थे, उन्हें स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा गया है।

Maharajganj News: महाव नाले का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर, प्रशासन की सतर्कता से टली बड़ी आपदा

 

Location :