हिंदी
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी घायल हुआ जबकि दूसरा गिरफ्तार किया गया। मौके से हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद होने से मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Bareilly: जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने गौकशी जैसे गंभीर और संवेदनशील अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी में संलिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, 8 जनवरी 2026 को थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम सुकटिया में स्थित गन्ने के एक खाली खेत में प्रतिबंधित पशु का अवैध रूप से वध किया गया था। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बहेड़ी पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के खुलासे और भविष्य में इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
Bareilly News: किसान यूनियन के विस्तार को मिला युवाओं का समर्थन, जानिए ऐसा क्या हुआ?
इसी क्रम में 13 जनवरी 2026 की रात करीब 8:15 बजे पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी की घटना में शामिल अभियुक्त नारायण नंगला क्षेत्र में मौजूद हैं और किसी नई आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए बहेड़ी थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।
जंगल क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से ही दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अबरार पुत्र नवी अहमद निवासी रेवड़ी कला थाना मिलक जनपद रामपुर के रूप में हुई है, जो मुठभेड़ में घायल हुआ, जबकि दूसरे अभियुक्त का नाम मुरसलीन पुत्र कलुवा निवासी तोडीपुरा थाना टांडा जनपद रामपुर बताया गया है। घायल अभियुक्त अबरार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Bareilly News: सड़क हादसे में घायल BLO की इलाज के दौरान मौत, बेटे ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। बरामद सामान में दो तमंचे 315 बोर, जिंदा कारतूस और खोखा, चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गौकशी में प्रयुक्त गंडासे, छुरियां, कुल्हाड़ी, सुआ, प्लास्टिक के बोरे और रस्सी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सामानों का इस्तेमाल गौकशी की वारदात में किया गया था।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गौकशी जैसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।