रायबरेली में मिलावट खोरों की तस्वीर होगी सार्वजनिक, खाद्य विभाग उठाएगा ये कदम

रायबरेली के खाद्य सुरक्षा व औषधि संसाधन विभाग द्वारा मिलावटखोरों पर एक बड़ी कार्रवाही की तैयारी की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: खाद्य पदार्थो में आदतन मिलावटखोरी अब कारोबारियों को भारी पड़ने वाली है। बार बार कार्रवाई के बाद भी अगर खाद्य पदार्थ विक्रेता मिलावट खोरी नहीं छोड़ रहा है तो उसकी तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए चौराहों पर लगेंगी। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा था कि यदि कोई खाद्य पदार्थ विक्रेता या उत्पादक बार बार कार्रवाई के बाद भी मिलावटखोरी नहीं छोड़ रहा है तो उसकी तस्वीरें चौराहों पर सार्वजानिक की जायें। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ऐक्टिव हो गया है और आदतन मिलावटखोरों का डाटा खांगाला जा रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ मण्डल के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा यहां रायबरेली पहुंचे और उन्होंने मीटिंग कर ऐसे दुकानदारों और उत्पादकों को चिन्हित कर करने का निर्देश दिया है। उधर आम लोग सीएम योगी के इस फैसले को मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ा कदम मान रहे हैं। दूसरी तरफ दुकानदार इस फैसले को उचित तो मानते हैं लेकिन उनका कहना है कि खाद्य पदार्थो की उत्पादन यूनिट के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे ऐसा सामान बाजार में पहुंचे ही नहीं।

सहायक आयुक्त खाद्य लखनऊ मंडल चंद्र किशोर ने बताया कि हमारे विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो बार-बार कार्रवाई के बाद मिलावट से बाज नहीं आ रहे उन लोगों की तस्वीर चौराहे पर लगाई जाएगी। ताकि सामाजिक दबाव में उनके ऊपर पड़े और पब्लिक भी उनके प्रति सजग हो। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से यह प्रभाव पड़ेगा कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा जाएगी और जनता के प्रति उनके प्रति नकारात्मक छवि बनेगी। आम जनता उनके पदार्थ का प्रयोग करने से परहेज भी करेगी।

गौरतलब है कि मार्केट के अंदर खाद्य पदार्थों की मिलावट बड़े पैमाने पर होती है और कुछ दुकानदार विभाग की सख्ती के बावजूद इस मिलावट खोरी को खत्म नहीं करते हैं और आम नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में विभाग द्वारा उठाया जा रहा यह कदम कहीं ना कहीं इन मिलावटखोरों पर नकेल कसेगा।

खाद्य विभाग की इस तरह की कार्रावाई का नजारा कल ही गोरखरपुर में भी देखने को मिला था।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 May 2025, 6:40 PM IST