Raebareli News: पहले दिन आंगन में खुशी का माहौल, दूसरे दिन घर में पसरा सन्नाटा

रायबरेली में सड़क हादसों की वजह से दो लोगों की जान चली गई। थाना ऊंचाहार में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में सिधौना के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

Raebareli: थाना ऊंचाहार में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला गुरुवार का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पचखरा गाँव निवासी चैतू का 29 वर्षीय पुत्र सीबू क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक था। गुरुवार की शाम वो बाइक से गाँव में बाजार से सब्जी लाने गया था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सीबू सड़क किनारे खेतों में गिर गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताते हैं कि बुधवार को उसकी पत्नी के बेटा भी हुआ है, घर में खुशी का माहौल था जो 24 घण्टे के भीतर मातम में तब्दील हो गया। सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ एस के सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई थी।

कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वाहन की तलाश की जा रही है।

इलाके की दूसरी घटना

वही गुरुवार को जिले के मिल एरिया कोतवाली थाना क्षेत्र में सिधौना के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Uttar Pradesh: छठ पर रायबरेली से दिल्ली के बीच चलेगी बसें, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में होगी आसानी

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सिधौना कस्बे के पास दोनों बाइकें समानांतर चल रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक गाय को बचाने के प्रयास में दोनों बाइकों में भीषण टक्कर हो गई।

मृतक की पहचान मूसहा, थाना मिल एरिया निवासी राम सजीवन (55 वर्ष) पुत्र मिश्रीलाल के रूप में हुई है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार चक दादर, थाना मिल एरिया निवासी कुलदीप कुमार पुत्र बिंदेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

रायबरेली के तंत्र मंत्र के नाम पर महिलाओं संग गंदा काम, जानिये पूरा घिनौना खेल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक राम सजीवन अपने घर मूसहा वापस जा रहे थे, जबकि घायल कुलदीप कुमार भैया दूज का त्योहार मनाने अपनी बहन के घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

 

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 October 2025, 1:35 AM IST