डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला: प्रशासन ने कसी कमर, तैयारी हुई तेज़

डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। अधिकारियों ने बैठक कर साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। एडीएम और एएसपी ने घाटों का निरीक्षण कर कहा कि लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

Raebareli: रायबरेली जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेले के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए तहसील सभागार डलमऊ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने की।

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता

बैठक में शांति व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विभागवार चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर पालिका को घाटों और सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव करने के निर्देश दिए गए।

एर्टिगा से आते थे रायबरेली, भीड़ में करती थीं टप्पेबाज़ी और गायब हो जाती थीं महिलाएं; जानें पूरा मामला

पेयजल, विद्युत और परिवहन की विशेष व्यवस्था

एडीएम प्रशासन ने कहा कि मेला स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कहीं भी बिजली की बाधा न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि वे आसानी से मेला स्थल तक पहुंच सकें।

सुरक्षा और यातायात पर सख्त निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस और स्वयंसेवक दल को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, गंगा घाटों पर पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

घाटों का निरीक्षण और साफ-सफाई पर ज़ोर

बैठक के बाद एडीएम सिद्धार्थ और एएसपी संजीव सिन्हा ने डलमऊ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर सफाई व्यवस्था, चेंजिंग रूम, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा गया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा और गंगा आरती के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Uttar Pradesh: छठ पर रायबरेली से दिल्ली के बीच चलेगी बसें, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में होगी आसानी

स्वास्थ्य विभाग सतर्क रहेगा

स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेले के दौरान हर समय तैनात रहने और प्राथमिक उपचार केंद्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉक्टरों की टीम 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

अधिकारियों की मौजूदगी और समन्वय

बैठक में उपजिलाधिकारी डलमऊ सत्येंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, एसडीएम अभिषेक वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, तहसीलदार मंजरी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मेले को शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के साथ संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

“धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है डलमऊ मेला”

एडीएम सिद्धार्थ ने कहा कि डलमऊ का कार्तिक पूर्णिमा मेला धार्मिक आस्था और जनविश्वास से जुड़ा ऐतिहासिक पर्व है। इसलिए सभी विभागों को मिलकर उच्चस्तरीय तैयारियां करनी होंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 October 2025, 6:54 PM IST