हिंदी
नोएडा के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं। स्कूल खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच जारी है।
स्कूल में बम धमकी (Img: Google)
Noida: दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नोएडा से सामने आया है। जहां शुक्रवार सुबह दो बड़े प्राइवेट स्कूलों को धमकी भरा धमकी भरा होक्स ई-मेल मिला। इसकी सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। दोनों ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने अभिभावकों से पैनिक न करने की अपील की है।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें शिव नादर स्कूल (Shiv Nadar School) और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल के ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया। जिसमें बम धमाके की बात लिखी गई थी। मेल पढ़ते ही स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
स्कूल प्रशासन को सुबह ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। इसके बाद बिना देरी किए स्कूल प्रबंधन ने नोएडा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों स्कूलों को खाली कराया गया। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि कुछ स्कूलों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही नोएडा के सभी भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन और प्रमुख बाजारों में भी सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की जा रही है। धमकी भेजने वाले ईमेल की जांच जारी है। साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। मेल के सोर्स और आईपी एड्रेस को ट्रेस किया जा रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।