पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा; मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के सैकड़ों मुस्लिम दिल्ली रवाना

बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों दिल्ली के छतरपुर से वृंदावन तक एक विशाल पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह पदयात्रा राष्ट्र में एकता, सद्भाव और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनती जा रही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 November 2025, 6:56 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: भारत की एकता और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों दिल्ली के छतरपुर से वृंदावन तक एक विशाल पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह पदयात्रा राष्ट्र में एकता, सद्भाव और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनती जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी इस यात्रा को लेकर रविवार को एक अनोखा दृश्य तब देखने को मिला जब मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिलों से सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग भी इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर रवाना हुए।

Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर में अचानक दिखा आग का गोला, चारों ओर लपटे; फिर आगे जो हुआ…

दिल्ली के लिए निकले काफिले

जानकारी के अनुसार पसमांदा मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोग गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली के लिए निकले है, जहां ये लोग वृंदावन की ओर निकल रही इस पदयात्रा में शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि इस पद यात्रा को समर्थन देते हुए ये लोग 8 किलोमीटर तक पैदल इस यात्रा में शामिल होकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत कर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का काम करेंगे।

Muzaffarnagar: सूदखोर की प्रताड़ना या कोई और वजह? युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

पसमांदा समाज को निमंत्रण

इस दौरान, हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर ने बताया कि देखिए हमारे संगठन के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक जनपद सहारनपुर देवबंद से कार्यकर्ताओं के साथ जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां हमने अपनी टीम के साथ इनका स्वागत किया बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी के द्वारा पसमांदा समाज को निमंत्रण मिला और आज यहां से लगभग 15 से 20 गाड़ी जनपद मुजफ्फरनगर देवबंद से पहुंच रही है।

उसके बाद मेरठ गाजियाबाद होते हुए बल्लमगढ़ पहुंचेगी वहां हम धीरेंद्र शास्त्री जी का हम स्वागत करेंगे और 8 किलोमीटर पैदल यात्रा में शामिल होकर भारत की एकता अखंडता को मजबूत करेंगे हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का काम करेंगे।

Location : 
  • Pandit Dhirendra Krishna Shastri's padyatra; hundreds of Muslims from Muzaffarnagar, Saharanpur and Shamli leave for Delhi

Published : 
  • 9 November 2025, 6:56 PM IST