Muzaffarnagar: सूदखोर की प्रताड़ना या कोई और वजह? युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने सूदखोर के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। युवक पर आरोप था कि उसने सूदखोर से 50,000 रुपये उधार लिए थे, जो 70,000 रुपये चुका चुका था, फिर भी उसे 1 लाख रुपये देने का दबाव बनाया गया।

Updated : 22 October 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 वर्षीय मुबाशिर नामक युवक ने सूदखोर के दबाव के कारण जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना सोमवार, 20 अक्टूबर की है, जब मुबाशिर ने गंभीर हालत में सल्फास (जहरीला पदार्थ) खा लिया था। परिजनों ने उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

सूदखोर से लिए थे पैसे, फिर भी दबाव बनाया गया

मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुबाशिर ने सूदखोर से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। इसके बदले में उसने 70 हजार रुपये चुका दिए थे, लेकिन सूदखोर ने युवक पर अब 1 लाख रुपये और देने का दबाव बनाया। यह मानसिक प्रताड़ना युवक के लिए अत्यधिक कष्टदायक साबित हुई और उसने आत्महत्या करने का भयावह कदम उठाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

मृतक के पिता अजीम ने इस मामले में सूदखोर रोशन पंडित और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 108 बीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी दी कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू की है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Muzaffarnagar Crime News: इलाज के दौरान युवती से छेड़छाड़, भाजपा नेता पर लगा आरोप; जानिये पूरा मामला

Muzaffarnagar crime

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मृतक युवक के परिवार पर दुखों का पहाड़

इस घटनाक्रम के बाद मुबाशिर के परिवार में मातम छा गया है। मृतक युवक तीन छोटे बच्चों और अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

मृतक के पिता की शिकायत

मृतक के पिता अजीम ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान था और सूदखोर के दबाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। अजीम ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी को नहीं सहना चाहिए।

UP Crime: आई लव मोहम्मद मामले में नदीम नाम के एक धमकीबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

पुलिस कार्रवाई की उम्मीद

मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस मामले में सूदखोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 22 October 2025, 4:50 PM IST