लिफ्ट एक्ट के बावजूद बढ़ रहे हादसे, मेरठ में इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक की मौत, अब क्या एक्शन लेगी सरकार?

मेरठ के सूरजकुंड क्षेत्र में इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह उर्फ पिंटू की फैक्ट्री में लिफ्ट हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरविंदर सिंह सेकंड फ्लोर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक चल पड़ी लिफ्ट में उनकी गर्दन फंस गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल है कि उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू है। अब लिफ्ट की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो सरकार क्या एक्शन लेगी?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 July 2025, 9:17 AM IST
google-preferred

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह (उर्फ पिंटू) की शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी फैक्ट्री में ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर की ओर जा रहे थे। लिफ्ट पहले से खुली थी और हरविंदर सिंह जैसे ही उसमें चढ़े, कुछ क्षणों में ही लिफ्ट अचानक चल पड़ी और उनकी गर्दन लिफ्ट के किनारे में बुरी तरह फंस गई।

घायल अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल

गंभीर रूप से घायल हरविंदर को उनके परिजन और फैक्ट्री कर्मचारी तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया।

कर्मचारी ने बताई चश्मदीद की कहानी

मौके पर मौजूद कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने बताया, “घटना के समय हम सभी घर जाने की तैयारी में थे। तभी हरविंदर सर लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। लिफ्ट कुछ सेकंड के लिए रुक गई थी, शायद उस दौरान उन्होंने मदद के लिए सिर बाहर निकाला और तभी लिफ्ट अचानक चल पड़ी।” इस एक चूक ने उनकी जान ले ली।

लिफ्ट की तकनीकी चूक बन सकती है हादसे की वजह

पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि लिफ्ट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई हो सकती है। पुलिस अधिकारी लिफ्ट की तकनीकी स्थिति और फैक्ट्री में मौजूद सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच कर रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हर पहलू से की जा रही जांच

मेरठ पुलिस ने बयान में कहा कि घटना की हर कोण से जांच की जा रही है। लिफ्ट के संचालन, नियंत्रण प्रणाली और सुरक्षा गार्ड्स की कार्यशैली की भी पड़ताल की जाएगी। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि यदि किसी की लापरवाही या तकनीकी चूक सामने आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर

हरविंदर सिंह मेरठ के एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे और उनकी इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी खेल उपकरणों के निर्माण और सप्लाई के क्षेत्र में जानी जाती थी। उनकी अचानक मृत्यु से व्यापारी समुदाय में दुख की लहर दौड़ गई है। कई स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 27 July 2025, 9:17 AM IST