रायबरेली में बाल विवाह-बाल श्रम के खिलाफ ऑपरेशन मुक्ति, 60 लीटर अवैध शराब बरामद

दबिश के दौरान, टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जबकि लगभग 450 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया। मौके पर तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में पंजीकृत किए गए।

Raebareli: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में जनपद में चल रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत ऑपरेशन मुक्ति अभियान को गति देते हुए विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज में जनजागरूकता एवं रेस्क्यू कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान 21 से 30 नवम्बर 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाना और जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू की कार्रवाई करना है।

कार्यक्रम में शिवशंकर पाल, शशि सिंह, मान सिंह कुशवाहा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य मिलिंद द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती शेफाली सिंह और जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

समाज को संवेदनशील बनने का आह्वान

वक्ताओं ने बाल विवाह व बाल श्रम के दुष्परिणामों, संबंधित कानूनी प्रावधानों तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और समाज को संवेदनशील बनने का आह्वान किया।

इधर, जनपद में कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास भी जारी हैं। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 01 और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर और बसीगवा में दबिश दी।

अवैध कच्ची शराब बरामद

दबिश के दौरान, टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जबकि लगभग 450 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया। मौके पर तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में पंजीकृत किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलते रहेंगे।

दोनों अभियानों, बाल संरक्षण और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, ने जिले में जागरूकता व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 November 2025, 6:15 PM IST

Advertisement
Advertisement