

अलीगढ़ की इस घटना ने किन्नर समुदाय में बढ़ती अंदरूनी प्रतिस्पर्धा कर कई सवाल खड़े किए है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वसूली को लेकर भिड़े किन्नर
अलीगढ़: जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात किन्नरों के दो गुटों के बीच वसूली और क्षेत्र बंटवारे को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया। यह झगड़ा मालगोदाम इलाके में हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद देखते ही देखते सड़क पर हंगामे में तब्दील हो गया। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर बात मारपीट तक पहुंच गई।
नग्न होकर किया प्रदर्शन
झगड़ा बढ़ने पर एक गुट के किन्नरों ने फर्जी किन्नर होने के आरोपों के विरोध में नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा, जिससे मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आसपास के दुकानदार और राहगीर हैरान-परेशान होकर तमाशा देखने लगे।
नेशनल हाईवे पर लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम
प्रदर्शन और झगड़े का असर ट्रैफिक पर भी पड़ा। किन्नरों ने कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई गाड़ियाँ घंटों तक फंसी रहीं।
फर्जी किन्नर के आरोप से भड़का मामला
हंगामे के दौरान एक पक्ष ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट में मौजूद कुछ लोग पुरुष हैं, जो फर्जी रूप से किन्नर बनकर जबरन वसूली करते हैं। इसी आरोप से माहौल और भड़क गया। जवाब में दूसरे गुट के किन्नरों ने कपड़े उतारकर अपनी पहचान साबित करने की कोशिश की और विरोध दर्ज कराया।
बस अड्डा बना विवाद की जड़
पुलिस जांच में सामने आया कि विवाद की जड़ रोडवेज बस अड्डों और बसों में होने वाली नकद वसूली है। मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड पर आने-जाने वाली बसों में पैसे मांगने को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनका इलाका छीनने की कोशिश की जा रही है और विरोध करने पर मारपीट की गई।
तीन घंटे बाद शांत हुआ मामला
सूचना मिलते ही बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और हाईवे से जाम हटवाया। थाना प्रभारी ने बताया अगर किसी पक्ष से लिखित शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।