

जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बढ़ेया टोला गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद ने उस समय भयावह रूप ले लिया, जब एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।
बिजली कनेक्शन के विवाद में रिश्तों का कत्ल
Nichlaul (Maharajganj): जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बढ़ेया टोला गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद ने उस समय भयावह रूप ले लिया, जब एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। मामूली बात पर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। हमले में मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों की जान बचाई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, आरोपी बेटा घर में एक अतिरिक्त बिजली कनेक्शन लगवाना चाहता था। इस पर मां ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब तक घर का बंटवारा नहीं होता और बेटी की शादी नहीं हो जाती, तब तक ऐसा कोई निर्णय न लिया जाए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते युवक ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में उसने मां और बहन पर गालियों की बौछार शुरू कर दी, और फिर घर में रखी लोहे की रॉड से उन पर हमला बोल दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर आरोपी ने पहले महिला और फिर उसकी बेटी पर हमला कर दिया।
हमले से लहूलुहान हुई मां-बेटी किसी तरह जान बचाकर पड़ोसी के घर भागीं, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और हमला जारी रखने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव किया और किसी तरह दोनों को बचाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hardoi Crime: छोटे भाई ने पारिवारिक विवाद में लाठी से पीट-पीटकर बड़े भाई की ली जान, आरोपी फरार
Business News: भारत के प्रमुख बैंकों से पर्सनल लोन पर ब्याज दरें, जानें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन