Hardoi Crime: छोटे भाई ने पारिवारिक विवाद में लाठी से पीट-पीटकर बड़े भाई की ली जान, आरोपी फरार

यूपी के हरदोई जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 29 June 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

Hardoi: जनपद के कछौना थाना क्षेत्र के पैरा गांव से रविवार को एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात न सिर्फ परिवार में कोहराम मचा गई, बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजेश पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान था और अपने परिवार, विशेष रूप से चार बेटियों की जिम्मेदारी संभाल रहा था। जानकारी के मुताबिक, राजेश और उसका छोटा भाई राममूर्ति लंबे समय से पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में झगड़ते रहते थे। रविवार को दोनों भाइयों के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया, और गुस्से में आकर राममूर्ति ने लाठी से राजेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से की हत्या

हमले में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उसकी पत्नी और परिजनों द्वारा नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। लेकिन चोटें अत्यधिक गहरी होने के कारण इलाज के दौरान ही राजेश की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव के लोग भी स्तब्ध रह गए।

Murder in Hardoi

छोटेलाल (मृतक) की फाइल फोटो

घटना की सूचना पर कछौना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी राममूर्ति घटना के बाद से फरार है।

आरोपी की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। वहीं, मृतक राजेश के परिजन गहरे सदमे में हैं और उसकी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि राजेश एक सीधा-सादा व्यक्ति था, जो मेहनत से खेती करता और अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने की कोशिश करता था। लेकिन एक पारिवारिक विवाद ने उसकी जिंदगी छीन ली और पूरे परिवार को संकट में डाल दिया।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 29 June 2025, 5:52 PM IST