

यूपी के मुजफ्फरनगर में नवोदय विद्यालय के छात्र के लापता होने की बड़ी खबर सामने आयी है। सूचना से अभिभावकों में भय का माहौल पैदा हो गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय से बच्चा लापता
Muzaffarnagar: जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के अलीपुर कला गांव का 9वीं का एक छात्र लापता हो गया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लापता होने वाले छात्र की पहचान कक्षा 9 के छात्र आर्यन पुत्र आतिश (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार छात्र के लापता होने के बाद महिलाएं जवाहर नवोदय विद्यालय में लाठी डंडे लेकर पहुंची और विद्यालय में हंगामा कर दिया।
मामले की जानकारी देती लापता बच्चे की मां
परिजनों ने बताया कि उनका बेटा आर्यन बघरा के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ता है। जो रहस्यमय परिस्थितियों में स्कूल से गायब हो गया है। जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा देर शाम को दी गई। जिसके बाद आर्यन की हर संभव ठिकाने पर तलाश के बावजूद सुराग नहीं मिला।
Muzaffarnagar Fraud: ऑनलाइन गेमिंग और ठगी! मुजफ्फरनगर पुलिस के ऐसे हत्थे चढ़ा शातिर ठग
परिवार ने पुलिस से बेटे की बरामदगी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में कुछ लड़कों के साथ मारपीट हुई थी जिसकी शिकायत करने पर प्रधानाचार्य द्वारा भी आर्यन को बुरी तरीक़े से पीटा गया। जिसके बाद से वो कहीं गायब हो गया। पुलिस ने तुरंत टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय
परिजनों ने कहा कि आर्यन की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पीड़ित परिजनों नें जल्द बरामद करनें की मांग की है।
लापता आर्यन की माता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दोपहर 1:00 से मेरा बेटा जो कक्षा 9B में पढ़ता था लापता है। उसने बताया कि स्कूल के छात्रों के साथ उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी उसके बाद प्रिंसिपल ने भी उसकी पिटाई की उसके बाद से वह गायब है।